मैनें देखा एक डाक्टर, जो है बडा होशियार
बहुत ही सीधा, सरल और ईमानदार
ना दवाई ना गोली, बस बोले मीठी बोली
जादूगर है वो कैसे, गिन लेते है तारे ऐसे
सूर्य को कर देते भाग, गृहो को मिलादे एक साथ
बहुत ही सीधा, सरल और ईमानदार
ना दवाई ना गोली, बस बोले मीठी बोली
जादूगर है वो कैसे, गिन लेते है तारे ऐसे
सूर्य को कर देते भाग, गृहो को मिलादे एक साथ
जिन्हें है चांद तारो पर जानें की आस
उनके लिये वो रॉकेट बनाते खास
क्या आप जानते है, कौन है वे व्यक्ति महान
जो है झरने जैसे शीतल, और पहाड ज़ैसे महान
उनका नाम है डाक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम.
उनके लिये वो रॉकेट बनाते खास
क्या आप जानते है, कौन है वे व्यक्ति महान
जो है झरने जैसे शीतल, और पहाड ज़ैसे महान
उनका नाम है डाक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम.
उनका नारा -हर दिये को जलने दो
हर बच्चे को पढने दो
कडी मेहनत से ना कोई मरता
आओ सोचे और उन्नती करे
नासमझी की तबाही से बचे
हर बच्चे को पढने दो
कडी मेहनत से ना कोई मरता
आओ सोचे और उन्नती करे
नासमझी की तबाही से बचे
जपना
कक्षा : आठवी
well done japna!!!!
ReplyDeleteAapki kavitha bahuth sundar hai. har diyae ko jalanae dho har bachae ko padnae dho -mahan sidhanth
ReplyDeleteHats off Japna
hey japu good one
ReplyDeletevery good japna!!
ReplyDeletehey japu it's good very well done great try!!!!
ReplyDelete