Wednesday, October 13, 2010

जीनीयस डाक्टर - ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

मैनें देखा एक डाक्टर, जो है बडा होशियार
बहुत ही सीधा
, सरल और ईमानदार
ना दवाई ना गोली
, बस बोले मीठी बोली
जादूगर है वो कैसे
, गिन लेते है तारे ऐसे
सूर्य को कर देते भाग
, गृहो को मिलादे एक साथ
जिन्हें है चांद तारो पर जानें की आस
उनके लिये वो रॉकेट बनाते खास
क्या आप जानते है
, कौन है वे व्यक्ति महान
जो है झरने जैसे शीतल
, और पहाड ज़ैसे महान
उनका नाम है डाक्टर ए
.पी.जे. अब्दुल कलाम.
उनका नारा -हर दिये को जलने दो
हर बच्चे को पढने दो
कडी मेहनत से ना कोई मरता
आओ सोचे और उन्नती करे

नासमझी की तबाही से बचे

जपना
कक्षा : आठवी


 

5 comments: