अध्यापक: " बाबर भारत मे कब आया?"
बंटी: "पता नही सर।"
अध्यापक: " बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।"
बंटी: मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।"
बंटी: "पता नही सर।"
अध्यापक: " बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।"
बंटी: मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।"
**************************************************************************
भिखारी (एक आदमी से) - सर, अंधे भिखारी को दस रुपये दे दो।
आदमी- पर आपकी एक आंख तो ठीक है।
भिखारी- ओके तो फिर पांच रुपये ही दे दो।
आदमी- पर आपकी एक आंख तो ठीक है।
भिखारी- ओके तो फिर पांच रुपये ही दे दो।
*************************************************************************
पत्नी (पति से)- मेरे पिताजी जब गाते थे तो उड़ते हुए पंछी गिर जाया करते थे।‘
पति (पत्नी से)- ‘क्या तुम्हारे पिताजी मुंह में कारतूस भर कर गाते थे।‘
पति (पत्नी से)- ‘क्या तुम्हारे पिताजी मुंह में कारतूस भर कर गाते थे।‘
***************************************************************************
पति (पत्नी से)- तुम इतनी अच्छी रोटियां नहीं बना सकती, जितनी अच्छी मेरी मां बनाती थी।
पत्नी (पति से)- और तुम भी उतना अच्छा आटा नहीं गूंथ सकते, जितना अच्छा मेरे पिताजी गूंथते थे।
पत्नी (पति से)- और तुम भी उतना अच्छा आटा नहीं गूंथ सकते, जितना अच्छा मेरे पिताजी गूंथते थे।
******************************************************************************
एक भिखारी ने दरवाजे पर आवाज लगाई- दाता के नाम पर रोटी दे दो।
अंदर से आवाज आई - मम्मी घर में नहीं हैं।
भिखारी - मैं रोटी मांग रहा हूं, तुम्हारी मम्मी नहीं।
अंदर से आवाज आई - मम्मी घर में नहीं हैं।
भिखारी - मैं रोटी मांग रहा हूं, तुम्हारी मम्मी नहीं।
************************************************************************
एक व्यक्ित (डॉक्टर से) : मुझे एक परेशानी है ।
डॉक्टर : बताइये, क्या दिक्कत है आपको ?
व्यक्ति : बात करते समय मुझे आदमी दिखायी नहीं देता।
डॉक्टर : ओह, ऐसा कब होता है ?
व्यक्ति : जी, वो.. फोन पर बात करते समय।
डॉक्टर : बताइये, क्या दिक्कत है आपको ?
व्यक्ति : बात करते समय मुझे आदमी दिखायी नहीं देता।
डॉक्टर : ओह, ऐसा कब होता है ?
व्यक्ति : जी, वो.. फोन पर बात करते समय।
********************************************************************
*** विन्प्रीत
badiya hai mam. jor se hans na saka lekin man me hi hans raha tha. khaskar bhikari ka joke tatha pathi patni ki
ReplyDeletemiss it was super
ReplyDeletegood!!!!
ReplyDelete